Kanya Sumangala Yojana 2024: योगी सरकार बेटियों को 75,000 रुपये प्रदान करेगी, जानें कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

Kanya Sumangala Yojana 2024: कन्या सुमंगला योजना आखिर है क्या और इसका लाभ किस वर्ग की कन्याओं को दिया जाता हैं ? आखिर इस योजना की शुरुआत किसने कि? इन सभी सवालों के जबाब आज हम जानेगे। तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानें – Kanya Sumangala Yojana 2024 इस योजना का

February 13, 2024, 2:15 PM IST

—Advertisement—

Kanya Sumangala Yojana 2024: कन्या सुमंगला योजना आखिर है क्या और इसका लाभ किस वर्ग की कन्याओं को दिया जाता हैं ? आखिर इस योजना की शुरुआत किसने कि? इन सभी सवालों के जबाब आज हम जानेगे। तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानें –

Kanya Sumangala Yojana 2024

इस योजना का लाभ उन कन्याओं को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की होती हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित की गई हैं। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षित करना हैं जिससे वे अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इस योजना के तहत सरकार इन सभी जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढाई तक का खर्च में मदद करती हैं। तथा इसके अन्तर्गत बेटियों की शिक्षा से साथ- साथ सरकार बेटियों के स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देतीं हैं। सरकार बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए धनराशि को अलग – अलग किस्तों में दे रही हैं।

किस्तें किस तरह से दी जाती हैं

सुकन्या योजना के तहत बेटियों को पहले 15,000 रुपये ही दिये जा रहे थे पर अब 2024 में इस राशि को बढ़ा दिया गया है।इस योजना के तहत पहली किस्त बेटी के जन्म के समय 5,000 रुपये की राशि माता-पिता के खाते में करा दिये जायेगें। इसी प्रकार से दूसरी किस्त की राशि  जब बेटी एक साल की होगी तब उसे 2,000 रुपये दिये जायेगें। तीसरी किस्त की राशि जब बेटी पहली बार कक्षा में प्रवेश लेगी तब 3,000 रुपये दिये जायेगें। चौथी किस्त छठवीं कक्षा में 3,000 रुपये , पाचवीं  किस्त नौवीं कक्षा में 5,000 दिये जायेगें। छठवीं किस्त में जब बेटी स्नातक की या फिर कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करती हैं तब उसे 7,000 रुपये दिये जाते हैं।

Indian Idol Audition 2023 Season 14 Online Registration

Garena Free Fire Unban Date In India

KTM 390 Duke 2024 Price

Kanya Sumangala Yojana की पात्रता क्या होनी चाहिए

इस योजना की लाभ लेने के लिए लाभार्थी कन्या का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा उस परिवार के पास उनका स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, वोटर कार्ड मान्य होगें। इसी के साथ लाभार्थी कन्या की पारिवारिक आय लगभग 3 लाख तक होनी चाहिए।

सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • * स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • * आधार कार्ड
  • * बैंक अकाउंट नंबर
  • * अभिभावक का पहचान पत्र
  • * यदि बेटी को गोद लिया हैं तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • *  मोबाइल नंबर
  • * पासपोर्ट साइज़ फोटो

सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे दें

सुकन्या योजना के लिए लाभार्थी आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से आवेदन दे सकते हैं। आफलाइन आवेदन देने के लिए आपको आफलाइन आवेदन डाउनलोड करना हैं, आवेदन प्राप्त करने के बाद आवेदनकर्ता को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन में लगाकर  “ विकास खंड अधिकारी एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी  के कार्यालय में जमा करना हैं।

कन्या सुमंगला योजना के लिए आनलाइन आवेदन कैसे दें

* आनलाइन आवेदन देने के लिए सबसे पहले आवेदन हेतु लगने वाले सभी दस्तावेजों को एक साथ रख लें।

* आवेदन करने के लिए सबसे पहले KanyaSumagala yojana की वेबसाइट पर जाए।

* इसके बाद होम पेज पर ही आपको Citizan Service Portal  पर क्लिक करें। इसके बाद “ मैं सहमत हूँ “ पर क्लिक करें।

* इसके बाद आपके एक फार्म दिखेगा उसमें अपनी सारी जानकारी – उम्मीदवार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता- पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी भरें।

* जानकारी भरने के बाद आपके फोन पर एक OTP  आऐगा। इस OTP को भरें। और submit करें।

* इसके बाद आपको User ID  और  Password मिलता हैं।

* अब User ID  और  Password  की सहायता से MSKY Portal पर जाकर Login करें और अपना आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके submit Options पर क्लिक करें। आवेदन करने के बाद आवेदन की कॉपीलेना ना भूलें।

सुमंगला 2024 योजना के नये नियम

* श्रेणी 1 – इस श्रेणी में 1 अप्रैल 2024 में मा इसके बाद जन्मीं बालिकाओं को ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।

* श्रेणी 2 – इस श्रेणी में बालिकाओं का टीकाकरण कार्ड तथा शपथ पत्र होना आवश्यक हैं।

* श्रेणी 3 – जब बालिका पहली कक्षा में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश लेती हैं उस वर्ष की 31 जुलाई या दाखिला लेनी की अंतिम तारीख के 45 दिन के अंदर प्रार्थना पत्र जमा करना आवश्यक हैं।

* श्रेणी 4 –कक्षा छठवीं में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद 31 जुलाई तक प्रार्थना पत्र जमा करना आवश्यक हैं। तथा छठवीं कक्षा में प्रवेश प्रमाण पत्र और विद्यालय का कोर्ड देना भी आवश्यक हैं।

* श्रेणी 5 – कक्षा नौवीं में प्रवेश के उपरांत कक्षा नौवीं के नामांकन या उनके वोर्ड पंजीकरण के पहले के प्रार्थना पत्र जमा करना होगा।

* श्रेणी 6 –स्नातक या डिग्री और 2 साल के डिप्लोमा में प्रवेश लेने के 30 सितंबर या पंजीकरण के 45 दिनों के अंदर प्रार्थना पत्र जमा करना होगा। इसी के साथ 12 वीं का प्रमाण पत्र, स्नातक में दाखिला लेने का प्रवेश पत्र, शुल्क की रसीद तथा संस्था का परिचय पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

CSEBKERALA

is a seasoned writer and Editor-in-Chief with a deep passion for storytelling, content strategy, and editorial leadership. With years of experience in the field, [he/she/they] has honed a unique voice that blends creativity with clarity and journalistic integrity. As Editor-in-Chief, [Name] oversees the entire editorial process—ensuring that every piece of content meets the highest standards of quality, accuracy, and relevance. [He/She/They] not only writes compelling articles and thought pieces but also mentors a team of writers, editors, and contributors. With a sharp editorial eye and strong command over language, [Name] shapes the vision and tone of the publication, drives editorial innovation, and maintains a consistent brand voice across all platforms. Languages English, Hindi Area of Expertise Research Content Writing Digital journalism Web & Mobile Journalism Beat-Education Honors & Awards Came second in my college batch Received a silver medal as a meritorious student in the college.… Read More

Leave a Comment

Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp