Table of Content
आधार कार्ड को Lock–Unlock कैसे करें
आधार कार्ड एक सबसे जरूरी दस्तावेज होता हैं। जिसका इस्तेमाल एक सिम लेने से लेकर बैक के जरूरी काम करने तक में इसकी जरूरी पड़ती हैं। यहाँ तक कि आजकल ट्रेन में सफर करने तक में इसकी आवश्यकता पड़ती हैं। आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने एक मुख्य उद्देश्य बैकिंग को सरल बनाने के लिए किया गया हैं पर इस बीच आधार कार्ड के जरिये बहुत से धोखाधड़ी के बहुत से मामले सामने आए हैं। उदाहरण के तौर पर एक कर्नाटक की एक महिला ऐसे ही कुछ धोखेबाजों की चपेट में आ गई थी जिन्होंने इस महिला के बायोमेट्रिक डेटा का दुरूपयोग कर उसके खाते से 20,000 रुपये निकाल लिए थे।
अपने बायोमेट्रिक डाटा को कैसे सुरक्षित रखें
* सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाकर mAadhaar एप को Install कर लें।
* इसके बाद इसमें अपना आधार नंबर और ओटीपी डालकर सुरक्षित कर लें।
* इसके बाद “ मेरा आधार “ में स्थित Lock/unlock बायोमेट्रिक पर क्लिक करें।
* अब वेरिफिकेशन के लिए इसमें अपना आधार नंबर और ओटीपी डालें।
* फिर Lock बायोमेट्रिक पर क्लिक करें
* अब बायोमेट्रिक Lock की पुष्टि के लिए आपको एक मेसेज आएगा।
अब आपका डाटा सुरक्षित रूप से Lock हो गया है अब आप जब चाहे इसे Unlock भी कर सकते हैं। Unlock करने के लिए आपको यही प्रोसेस फिर से दुहराती होगी।
बायोमेट्रिक Lock क्यों जरूरी ज्ञात हैं
* यह आपको आगे के समय में होनी वाली AEPS घोटालों से सुरक्षित रखता हैं।
* ये आपकी पहचान को धोखाधड़ी में होनी वाली सभी गतिविधियों से बचाता है।
* तथा यह आपका बताता हैं कि आपका बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित और अच्छी तरह से प्रोटेक्ट करता हैं।
क्या आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना सुरक्षित है?
जिस तरह केवल आपके एटीएम कार्ड नंबर से कोई एटीएम मशीन से आपके पैसे नहीं निकाल सकता उसी तरह से कोई आपका आधार कार्ड नंबर जानने से आपका बैंक अकाउंट हैक नही कर सकता हैं, और ना ही कोई पैसे निकाल सकता हैं। अगर आप बैंक के द्वारा दिए गए पिन/ ओटीपी का उपयोग नहीं करते तो आपका अकाउंट सुरक्षित है। अर्थात् किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंक की जानकारी या पिन/ ओटीपी शेयर ना करें।
फ्राड का कैसे पता चलेगा
आपका बायोमेट्रिक डेटा Lock हैं तो यदि कोई भी आपके आधार का गलत इस्तेमाल करता है या आधार के जरिये कोई जानकारी लेने की कोशिश करता है तो उसकी पुष्टि करने के लिए आपके पास तुरंत एक पिन आ जाएगा। जिसके बिना कोई अन्य व्यक्ति बायोमेट्रिक डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। साथ ही जो भी डेटा की धोखाधड़ी करने की कोशिश करेगा उसका आपका पता चल जाऐगा।
UIDAI हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो तो आप की सहायता हेतु UIDAI का एक हेल्पलाइन नंबर 1947 हैं जिस पर आप फोन करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं तथा इसी के साथ साथ आप UIDAI की आधिकारिक ईमेल पर भी अपनी समस्या मेल कम सकते हैं| (phonehelp@uidai.gov.in)
आप आधार कार्ड को कब Lock कर सकते हैं
जब आपका कार्ड कहीं खोजा जाए और चोरी हो जाए तो आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। या फिर आपको लगता है कि कोई आपके आधार बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल कर रहा है तब भी आप अपना कार्ड लॉक कर सकते हैं।
Leave a Reply